- Advertisement -
presidential race : नई दिल्ली। शिवसेना द्वारा RSS प्रमुख मोहन भागवत को अगला राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग के बाद मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है। मोहन भागवत ने राष्ट्रपति बनाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि हम संघ में काम करते हैं और हमें वहीं जाना है। यदि मुझे राष्ट्रपति का प्रस्ताव आता भी है तो मैं उसे स्वीकार नहीं करुंगा। इसके साथ ही भागवत ने कहा कि जो मीडिया में चलरहा है वह होगा नहीं। भागवत ने यह साफ कर दिया है कि वह राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से यह खबरें आ रही थीं कि एनडीए सरकार मोहन भागवत को अगला राष्ट्रपति बना सकती है।
इस बाबत शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि राष्ट्रपति पद देश का सबसे ऊंचा पद है। इसके लिए साफ छवि वाले किसी शख्स को ही चुना जाना चाहिए। भागवत को राष्ट्रपति बनाए जाने का समर्थन करते हुए राउत ने कहा था कि, ‘अगर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो भागवत सही पसंद होंगे। बता दें कि भारत के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इसी साल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सहयोगी पार्टी के नेताओं को डिनर पर चर्चा के लिए भी बुलाया था।
- Advertisement -