-
Advertisement
ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क में दुर्लभ पक्षी Monal की कलगी व जिंदा कारतूस बरामद
कुल्लू। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalaya National Park) से दुर्लभ पक्षी मोनाल की कलगी व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। शिकारी मौके से ढांक से छलांग लगाकर फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वन्य प्राणी रेंज सैंज के आरओ तेज सिंह ने इसकी शिकायत भुंतर थाना में दी है। आरओ के मुताबिक वह टीम के साथ शाकटी के कालिकंडा जंगल में गश्त पर थे। इसी बीच वहां से शाकटी निवासी तीर्थ राम आ रहा था।
वन विभाग की टीम ने उसके कब्जे से बन्दूक अपने पास ले ली। तलाशी करने पर उसके पास दो जिंदा कारतूस और मोनाल की कलगी (Monal Kalgi) बरामद की गई। जब टीम उसे लेकर आ रही थी तो वह ढांक वाले रास्ते से छलांग लगाकर फरार हो गया। पुलिस (Police) उसकी तलाश कर रही है।