-
Advertisement

Monalisa बोली,आई लव यू तो जनता बजाने लगी तालियां,Video हुआ वायरल
Monalisa : महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa) की किस्मत अब बदल चुकी है, और अब वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। अपनी खूबसूरत नीली आंखों और सादगी से भरी पर्सनैलिटी के कारण वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। निर्माता सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए ऑफर दिया। इसके बाद मोनालिसा के प्रशिक्षण वीडियो और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के वीडियो मीडिया में सामने आए है।
https://x.com/SinghKinngSP/status/1898595036687704378
ताजा वीडियो में मोनालिसा नेपाल (Nepal) टूअर पर एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बोलती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो के शुरूआत में देखा जा सकता है कि वह (I Love You Nepal) आई लव यू नेपाल,नमस्कार, हर हर महादेव बोलती हैं। लेकिन इसके आगे की लाइनें भूलने के बाद मंच पर मौजूद मेहमानों का धन्यवाद करती हैं और मंच पर उपस्थित गणमान्य लोगों को प्रणाम भी करती हैं। वीडियो को @SinghKinngSP नाम की यूजर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, मोनालिसा, आगे क्या था। यूजर्स वीडियो के जमकर मजे ले रहे हैं।
एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही
मोनालिसा एक्टिंग (Acting) के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर रही हैं ताकि फिल्मों में एंट्री करने के लिए खुद को तैयार कर सकें। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। मोनालिसा हाल ही में सनोज मिश्रा के साथ एक इवेंट में शामिल हुईं थी, जहां उन्हें पहली बार प्लेन में सफर करने का अनुभव हुआ। मोनालिसा के इस नए सफर को लेकर उनके फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और उनकी पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
-पंकज शर्मा