-
Advertisement

Monalisa ने उतारी Sridevi की नकल तो होने लगी ट्रोल, यूजर्स बोले-पहले Acting तो सीख जाओ मोहतरमा
Monalisa : महाकुंभ (Maha Kumbh) का मेला भले ही अब खत्म हो चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर मोनालिसा का जादू अभी भी चल रहा है। मोनालिसा का गॉर्जियस लुक इन दिनों इंटरनेट पर कहर बरपा रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई इस लड़की की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहा है। अब मोनालिसा का वक्त बदल चुका है, उन्हें फिल्म ऑफर हो चुकी है और वो उसी में आजकल व्यस्त है। फिलहाल मोनालिसा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्री देवी (Sridevi) की नकल उतारती दिखाई दे रही है।
मोनालिसा कोई अदाकारा या कोई मॉडल नहीं थी, वो तो एक कुंभ में मालाएं बेचने मध्यप्रदेश के एक गरीब घर से आई थी। लेकिन अब वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो श्री देवी के एक डायलॉग (Dialogue of Sridevi) पर रील बनाती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में वो अपने चेहरे पर मेकअप करते हुए श्रीदेवी के डायलॉग पर लिप्सिंग करती दिखाई दे रही है। कुछ लोग उनकी इस एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ एक यूजर्स का कहना है कि पहले एक्टिंग ठीक से सीख जाओ, मेकअप बाद में कर लेना।
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
वर्ष 2025 के दौरान लाइमलाइट में आईं मोनालिसा (Monalisa) पर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) की नजर पड़ी और उन्होंने उसे फिल्म ऑफर कर दी। जिसके बाद तो मानों मोनालिसा के दिन ही फिर गए। ताजा वीडियो मोनालिसा के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है। यूजर्स वीडियो को देखने के बाद रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने लिखा है पहले एक्टिंग तो सीख जाओ मोहतरमा।
-पंकज शर्मा