- Advertisement -
Money Laundering Case Virbhadra: नई दिल्ली। हिमाचल के पूर्व सीएम Virbhadra Singh के खिलाफ Money Laundering Case में बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दस्तावेजों की जांच हुई। इस दौरान Virbhadra Singh कोर्ट में ही मौजूद रहे। अब मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी। गौरतलब है कि ईडी ने वर्ष 2015 में Money Laundering रोकथाम कानून के तहत वीरभद्र सिंह के खिलाफ ये मामला दर्ज किया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वीरभद्र और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में पिछले वर्ष 5.6 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति भी जब्त की थी।
इस मामले में Virbhadra Singh से सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है। फाइल की गई चार्जशीट में Virbhadra Singh की पत्नी प्रतिभा सिंह के अलावा, अन्य छह लोग भी शामिल हैं। ईडी ने अपनी जांच में दावा किया है कि उसने इस रिपोर्ट में कई गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। इन सभी को प्रीवेन्शन्स ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। आरोपी आनंद चौहान के खिलाफ यह दूसरी चार्जशीट है। इससे पहले Virbhadra Singh और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को Money Laundering Case में CBI की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है।
- Advertisement -