-
Advertisement
बंदर को ठगने गया शख्स, उसके बाद जो हुआ Video देखकर आप समझ जाएंगे
बंदर को भला कोई ठग सकता है। एक शख्स ऐसा ही करने चला था, लेकिन उसके साथ जो हुआ, वह आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगा। आईपीएस रूपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma)ने ट्विटर पर इसी तरह का एक वीडियो (Video on Twitter) शेयर किया है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। वीडियों में बंदर का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः कई दिनों से खिड़की खटखटा रही नन्ही चिड़िया, IFS Officer ने बताई वजह
Khaali Haath@ParveenKaswan @NaveedIRS pic.twitter.com/WDsnKAoLCY
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) February 2, 2021
Please stop Nonsense. If possible kindly provide them food.
— LEOVSN (@LEOVSN) February 2, 2021
Is post ka budget se kuch lena dena nhi hai
— Farhan Ahmed (@Farhankhan1009) February 2, 2021
हुआ यूं कि,एक शख्स खाली हाथ बंदर (Monkey) के पास पहुंचा, हालांकि उसने बंदर के सामने मुट्ठी बनाई हुई थी। बंदर को लगा कि मुट्ठी के अंदर कुछ खाने को होगा, लेकिन खाली हाथ देख बंदर गुस्से (Anger) में आ गया। उसने गुस्से में शख्स का हाथ झटक दिया। बंदर बार-बार उस शख्स के हाथ को दूर कर रहा था, वीडियो बीती दो फरवरी को शेयर हुआ है। इसके अब तक हजारों व्यूज हो चुके हैं।