- Advertisement -
सुल्तानपुर। यहां पर मंगलवार को घर के बाहर बैठी हुई दो बहनों के उपर बने छज्जे पर बंदर के कूदने से छज्जा गिरने के कारण एक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि छज्जे के मलबे में दोनों बहनें बुरी तरह से दब गई थीं।
जहां से निकालकर उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर्स ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही एक बहन ने दम तोड़ दिया, जबकि एक बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतका की पहचान प्रार्थना (18वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि आराधना (16वर्ष) का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
- Advertisement -