-
Advertisement
हिमाचल में मॉनसून हुआ लेट, बिपरजॉय तूफान भी बेसअर, 24 को मिलेगी राहत
शिमला। हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कमजोर रहने से मॉनसून लेट हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तक छिटपुट बारिश (Nominal Rain) के अलावा प्रदेश के मौसम (Himachal Weather) में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यहां तक कि बिपरजॉय तूफान (Biperjoy Cyclone) भी राज्य में बेससर साबित हुआ है। हालांकि, इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में राज्य के 6 जिलों में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है।
सोमवार रात राज्य के 6 जिलों में बारिश हुई। सिरमौर के पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 53.2 मिलीमीटर, धौलाकुआं में 41.5 मिलीमीटर और नाहन ने 22.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। शिमला, सोलन, मंडी, बिलासपुर और किन्नौर जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।
पश्चिमी विक्षोभ ने मॉनसून को लटकाया
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla Weather) के अनुसार पहले 22 और 23 जून के लिए ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया गया था। लेकिन ताजा बुलेटिन में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से 24 जून तक कुछेक क्षेत्रों में ही तेज बारिश हो सकती है। इससे मानसून की एंट्री में देरी हो सकती है। हिमाचल में मॉनसून अमूमन 20 जुलाई तक आ जाता है। लेकिन इस बार इसके 10 दिन तक लेट होने के आसार हैं। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ या कुछेक स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का कहना है कि कई क्षेत्रों में हुई बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के कारण हुई है। अगले दो-तीन दिन तक इसका इंपेक्ट रह सकता है।
यह भी पढ़े:अल नीनो ने बढ़ाई महंगाई की चिंता, बारिश कम हुई तो घटेगा उत्पादन