-
Advertisement
अगस्त में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, 25 को कैबिनेट में लगेगी तारीखों पर मुहर
Monsoon Session : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session) अगस्त महीने में होने की संभावना है। इस बार की कैबिनेट मीटिंग 25 जुलाई को होने वाली है जिसमें मानसून सत्र की तारीखों पर मुहर लग सकती है। मानसून सत्र में 6 से 8 बैठकें हो सकती हैं। इस बार का सत्र अपने आप में बेहद ख़ास होने वाला है क्योंकि सरकार बनने के बाद दो बार उपचुनाव (By-Elections) हो चुके हैं ऐसे में खूब हंगामा सदन में देखने को मिल सकता है।
कमर्चारियों के हाथ लग सकती है निराशा
उधर, 25 जुलाई की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने संबंधी कोई फैसला हो सकता है। कई विभागों में खाली पड़े हजारों पदों को भरने संबंधी मंजूरी भी यहां मिल सकती है। लेकिन इस दौरान कमर्चारियों के हाथ निराशा लग सकती है क्योंकि प्रदेश अभी गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है। कैबिनेट में होम स्टे इकाइयों के संचालन के लिए नए नियम बनाए जाने को लेकर फैसला हो सकता है। कहा जा रहा है कि सरकार नई भर्ती प्रक्रिया में विलंब को देखते हुए सेवानिवृत्ति आयु को कुछ समय के लिए 60 वर्ष करना चाहती है। क्योंकि ऐसा कर के नई भर्तियों के लिए सरकार के पास भरपूर समय होगा। हालांकि, सरकार क्या फैसले लेती है यह कैबिनेट मीटिंग में ही तय हो पाएगा।