-
Advertisement
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो अगस्त से, अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश की तेरहवीं विधानसभा (Himachal Pradesh Vidhan Sabha) का बारहवां सत्र दो अगस्त से शुरू होने बाबत अधिसूचना (Notification) जारी हो गई है। राज्यपाल की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है कि मानसून सत्र (Monsoon session) दो अगस्त सोमवार को दोपहर दो बजे से शुरू होगा। ये सत्र शिमला स्थित विधानसभा में 13 अगस्त शुक्रवार तक चलेगा।
ये भी पढ़ेः अनुराग ठाकुर को अहम जिम्मेदारीः संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी का सदस्य बने
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने हाल ही में कैबिनेट की सलाह पर मानसून सत्र बुलाने की स्वीकृति दी थी। 2 अगस्त से 13 अगस्त तक सदन की कुल दस बैठकें होंगी और शनिवार और रविवार को दो दिन का अवकाश होगा। सत्र सोमवार 2 अगस्त को शुरू होगा और पहले दिन शोकोद्गार होगा। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोकोद्गार प्रस्ताव लाया जाएगा। 5 और 13 अगस्त को प्रत्येक गुरुवार को निजी सदस्य विधेयकों या प्रस्तावों के लिए दो दिन समर्पित होंगे। यह सत्र एक वर्ष में न्यूनतम 35 बैठकों या बैठकों को पूरा करने के लिए दस दिनों तक चलेगा।
मानसून सत्र आम तौर पर सालाना पांच से छह दिनों तक चलता है, लेकिन चूंकि राज्य विधानसभा पिछले साल कोविड महामारी के कारण न्यूनतम 35 बैठकें पूरी नहीं कर पाई थी, इसलिए सत्र को पहली बार दस दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…