-
Advertisement
हिमाचल विस का मानसून सत्र आज से, हंगामे के आसार -नगरपालिका संशोधन अध्यादेश होगा पेश
Himachal Vidhansabha Monsoon session : हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। सत्र में कुल 12 बैठकें होगी। विपक्ष प्राकृतिक आपदा, नेरचौक अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी और थुनाग हॉर्टिकल्चर कालेज को शिफ्ट करने को मुद्दा बनाएगा। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों की तालाबंदी, सड़कों की खस्ता हालत जैसे मुद्दे मानसून सत्र में गूंजेंगे। जिसके चलते इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
बीजेपी ने बनाई रणनीति
बीजेपी ने सत्तापक्ष को घेरने की बीती शाम को ही शिमला आयोजित विधायक दल में रणनीति बना ली है। वहीं सत्तापक्ष आजसीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में ओक ओवर में होने वाली मीटिंग में विपक्ष के हर हमले का जवाब देने की रणनीति बनाएगा।
सत्र शुरू होने से पहले ऑल पार्टी मीटिंग
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सत्र शुरू होने से पहले दोपहर 12 विधानसभा में ऑल पार्टी मीटिंग लेंगे। इसमें सत्र को चलाने में सभी दलों से सहयोग की अपील की जाएगी। सत्र के पहलेदिन चिंतपूर्णी से पूर्व विधायक गणेश दत्त भरवाल के निधन पर शोकोद्गार प्रस्तुत होंगे, जिस पर व्याख्यान के माध्यम से सदन के नेता, उप नेता और अन्य सदस्य श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश नगरपालिका संशोधन अध्यादेश-2025 सदन में पेश करेंगे। साथ ही चंद्र कुमार कृषि और बागवानी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति से जुड़ा संशोधन विधेयक भी आज सदन में पेश करेंगे और पुराने 2024 के संशोधन विधेयक को वापस लिया जाएगा।
संजू चौधरी
