-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से, कल होगी सर्वदलीय बैठक
शिमला। हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र (Monsoon Session Of Himachal Vidhansabha) सोमवार 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। 25 सितंबर तक चलने वाले सत्र में 7 बैठकें आयोजित की जायेंगी। इसकी तैयारियों के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई है। इसमें सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से अपील की जायेगी। सत्र में कुल 743 सवाल आ चुके हैं। इनमें से 70 फ़ीसदी सवाल आपदा (Himachal Rain Disaster) से जुड़े हुए हैं। इस बार सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में बताया कि अभी तक प्राप्त सवालों में से 547 तारांकित और 196 अतारांकित प्रश्न हैं। इनमें से अधिकतर ऑनलाइन हैं। नियम 62 के तहत नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम 102 के तहत एक और नियम 324 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई है। इस बार 70 फ़ीसदी सवाल आपदा को लेकर पूछे गए हैं। चर्चा में सभी को बोलने का मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सत्र को सुचारु रूप से चलाने में विपक्ष भी सहयोग करेगा।