- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश की बारहवीं विधानसभा का आखिर सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा। राज्यपाल ने सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 22 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र में कुल चार बैठकें होंगी, जबकि एक दिन प्राइवेट बिजनेस मेंबर के लिए रखा गया है। कुल मिलाकर विधानसभा का यह आखिरी सत्र 22 से लेकर 25 अगस्त तक चलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने कहा कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने विधानसभा का मानसून सत्र आहूत किया है। इस सत्र में चार बैठकें होंगी। बुटेल ने सभी सदस्यों से कहा कि वे विधानसभा में पूछे जाने सवालों को ऑनलाइन भेजें। उन्होंने उम्मीद जताई कि सदन में राज्य के विकास पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी और जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी।
बहरहाल, इस सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। बहुचर्चित कोटखाई का गुड़िया प्रकरण और मंडी में फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की मौत का मामला सदन में गूंज सकते हैं, जिसको लेकर सदन के हंगामेदार रहने के पूरे कयास हैं। वहीं, विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर सकता है। हाल ही में चंबा के तीसा में छात्रा से रेप के बाद मचे बवाल पर भी हंगामा बरप सकता है। मानसून सत्र में सरकार कई अहम अध्यादेश ला सकती है। विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान का असर सदन में भी नजर आएगा।
कैबिनेट की बैठक 5 को
शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक पांच अगस्त को होगी। सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में होगी। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। इस संबंध में आज सर्कुलर जारी कर दिया गया है। समझा जाता है कि इस बैठक में कई विकास योजनाओं को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा कई विभागों में खाली पदों को भी मंजूरी दी जा सकती है।
- Advertisement -