- Advertisement -
धर्मपुर। युवा कांग्रेस धर्मपुर की मासिक बैठक में संधोल कॉलेज में हिंदी प्राध्यापक (Hindi Professor) के रिक्त पद, केंद्रीय विद्यालय (Central School) भवन निर्माण और अस्पताल में स्टाफ की कमी का मुद्दा गरमाया। युवा कांग्रेस ने दो टूक कहा कि अगर जल्द ही मांगों पर गौर नहीं किया गया तो भूख हड़ताल की जाएगी। युवा कांग्रेस धर्मपुर की मासिक बैठक संधोल के जनता सराय में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता धर्मपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने की। बैठक में संधोल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार संधोल के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को ज्ञापन भेजा। जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि संधोल के कॉलेज में पिछले दो वर्ष से हिंदी के प्राध्यापक नहीं है। कभी धर्मपुर तो कभी जयसिंहपुर से महीने भर के लिए अस्थाई तौर पर प्राध्यापक भेज जाते हैं। कॉलेज की कक्षाएं भी स्कूल में चल रही हैं और भवन का कार्य कछुए की चाल से चल रहा है।
वहीं, केंद्रीय विद्यालय को लेकर भी जितेंद्र ठाकुर ने प्रदेश सरकार व सांसद अनुराग पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने केंद्रीय विद्यालय संधोल के लिए करीब 13 बीघा जगह मुहैया करवा दी थी। अब विधायक से लेकर सांसद व प्रदेश व दिल्ली में बीजेपी की सरकारें हैं, लेकिन दो वर्ष बाद भी इसका शिलान्यास नहीं हो सका है। केंद्रीय विद्यालय (Central School) की कक्षाएं संधोल स्कूल के भवन में चल रही हैं, जहां भवन जर्जर हाल में है और अगली कक्षाएं बैठने को पर्याप्त कमरें नहीं हैं।
राजकीय औद्योगिक संस्थान के भवन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं। आंखों के तकनीकी सहायक का पद भी दो वर्ष से रिक्त है। गरीब जनता को मजबूरन गाड़ी करके टांडा या मंडी का रुख करना पड़ रहा है। जितेंद्र ठाकुर ने सरकार से जल्द ही इन तमाम मुद्दों को हल करने का अनुरोध किया है। चेताया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो मजबूरन स्थानीय जनता के साथ धर्मपुर युवा कांग्रेस भूख हड़ताल में बैठने के लिए बाध्य होगी।
- Advertisement -