- Advertisement -
कंडक्टर भर्ती पेपर लीक के बाद से हिमाचल में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में पेपर रद्द होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच हिमाचल कर्मचारी चयन आय़ोग का बड़ा बयान सामने आया है। आयोग ने एसडीएम शिमला ग्रामीण और एसडीएम शाहपुर जिला कांगड़ा से रिपोर्ट तलब करने का निर्णय लिया है। दोनों एसडीएम सात दिन में रिपोर्ट आयोग को सौंपेगे। परीक्षा को रद्द किया जाएगा या नहीं, यह फैसला एसडीएम की पूरी पड़ताल के बाद ही लिया जाएगा।
दूसरी तरफ, पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। अभी तक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब मामले में एसआईटी का गठन किया है। डीआईजी क्राइम बिमल गुप्ता की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी। इसमें एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, एसपी शिमला मोहित चावला, एसपी साइबर अपराध संदीप धवल, एसपी गुप्तचर (आसूचना) संदीप भारद्वाज, एएसपी जिला सोलन अशोक कुमार, डीएसपी हमीरपुर रेनू कुमारी व डीएसपी मुख्यालय जिला मंडी कर्ण सिंह गुलेरिया को भी शामिल किया गया है।
- Advertisement -