- Advertisement -
गफूर खान/पालमपुर। सीएम वीरभद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू को करारा जवाब देते हुए कहा है कि सीएम अपने किरदार से जीतता है, नाम के आगे सीएम लगाने से नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे तो नाम के आगे सीएम लगाने वाले भी हार चुके हैं। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू को अपने पद की गरिमा के अनुरूप ही बयानबाजी करने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि वह सुक्खू को अपना अध्यक्ष मानते हैं जब तक वह पद पर हैं।
वीरभद्र सिंह ने यह बातें धीरा में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही हैं। बीते कल सुक्खू ने कहा था कि अपने नाम के आगे सीएम लगा लेने से तो कौल सिंह ठाकुर व जीएस बाली भी प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं बीते 17 वर्षों से चुनाव लड़ रहा हूं। वीरभद्र सिंह का यह ताजा बयान उसी परिपेक्ष्य में आया है। इसके साथ ही वीरभद्र सिंह ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव वक्त पर ही होंगे, पंजाब में चुनावी नतीजे चाहे जो भी रहें। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कोई भी नया सीपीएस या किसी बोर्ड का चेयरमैन-वाइस चेयरमैन नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद जनता तक पहुंचना है, उसी कड़ी में शीतकालीन प्रवास पर हर विस क्षेत्र को छूने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बीते चार वर्षों के दौरान प्रदेश के जनमानस को हर सुविधा देने का पूरा-पूरा प्रयास किया है। हमने कभी भी किसी भी मामले में भेदभाव को आड़े नहीं आने दिया।
- Advertisement -