-
Advertisement
हिमाचल में बारिश से कहां-कहां कितना हुआ नुकसान, जानें यहां
शिमला। चंबा (Chamba) में तेज तूफान और बारिश के कहर के बाद कुल्लू (Kullu) में भी काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। इसके अलावा आसमानी बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए हैं। वहीं किन्नौर (Kinnaur) में शुशंग नाले में चट्टानें गिरने से सांगला-छितकुल मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया। इससे छितकुल घूमने आए पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि सभी होटलों में सुरक्षित हैं। तूफान से चंबा में दो दर्जन से ज्यादा भवनों को नुकसान हुआ है। चंबा में आठ मकानों, छह स्कूल भवनों, नौ गोशालाओं और तीन रसोईघरों की छतें उड़ गई हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि, शिमला की सड़कों पर बिछी सफेद चादर
कांगड़ा (Kangra) के इंदौरा में बिजली गिरने से सात भैंसें मर गईं। शिमला (Shimla) में ओलावृष्टि से सड़कें सफेद हो गई थीं और सड़कों ने नाले का रूप धारण कर लिया था। मनाली (Manali) और लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरने से पारे में गिरावट दर्ज की है। किसानों के लिए यह अच्छी खबर लेकर आई है, लेकिन बारिश (Rain) के साथ हुई ओलावृष्टि और तूफान ने बागवानों को काफी ज्यादा नुकसान किया है। पेड़ों पर आए छोटे फलों को तूफान और ओलावृष्टि ने जमीन दिखा दी है।
यह भी पढ़ें:यह भी पढ़ें:चंबा में मूसलाधार बारिश का कहर, एनएच पर पानी और मलबा…घर की छत उड़ी
गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंचे पर्यटकों (Tourists) के लिए यह बारिश अच्छी खबर ले आई है, क्योंकि भीष्ण गर्मी के चलते पहाड़ भी तपने लगे है। यह और राहतभरी खबर यह है कि रोहतांग दर्रा भी खुल गया है। पर्यटक जल्द ही रोहतांग का दिदार कर सकेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में करीब दो माह के सूखे के बाद मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदली। शिमला, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी (Mandi), चंबा और लाहुल-स्पीति में अंधड़ बारिश के साथ ओले गिरे।
तापमान अधिकतम न्यूनतम
ऊना 36.4 23.6
मंडी 32.6 21.3
नाहन 32.0 23.1
हमीरपुर 32.0 21.0
सोलन 31.5 17.6
कांगड़ा 29.6 23.0
धर्मशाला 29.2 21.2
शिमला 23.9 17.0
चंबा 22.6 18.9
मनाली 22.04 15.0
कल्पा 22.3 9.5
केलांग 17.4 7.8