- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने चीन समेत दुनिया के कई देश के लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। कोरोना वायरस संक्रमण से चीन (China) में अब तक 2,236 लोगों की मौत हो चुकी है। 76 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं। इस बीच चीन की जेलों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 500 से अधिक मामले सामने आने के बाद कई अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है। हुबेई प्रांत की जेलों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा 271 मामले सामने आए हैं।
न्याय मंत्रालय में जेल प्रशासन निदेशक ही पिंग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अधिकतर मामले हुबेई की राजधानी वुहान की महिला जेल (Jail) में सामने आए हैं। वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वुहान महिला जेल वार्डन को वायरस के प्रकोप को रोकने में विफल रहने के कारण हटा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी शेडोंग प्रांत की रेनचेंग जेल में सात गार्ड और 200 कैदियों के वायरस से संक्रमित (Infected) होने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में शेडोंग के न्याय विभाग के प्रमुख और सात अन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया। एक अन्य जेल से 34 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है। एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि कोरोना वायरस के कारण जेलों में किसी की मौत होने की कोई खबर नहीं है।
- Advertisement -