-
Advertisement
अगले हफ्ते 600 से ज्यादा TGT, हेडमास्टर, लेक्चरर को मिल सकता है प्रमोशन
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा सचिव के लौटते ही अगले हफ्ते 600 से ज्यादा TGT, हेडमास्टर और लेक्चरर को प्रमोशन (Promotion) मिलने वाला है। प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बस शिक्षा सचिव (Secretary Education) के आने की देर है।
टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स प्रमोट होकर स्कूल के लेक्चरर बनेंगे। स्कूल लेक्चरर और हेडमास्टर की प्रमोशन प्रिंसिपल के रूप में होनी है। मौजूदा समय में स्कूल लेक्चरर और हेडमास्टर से प्रिंसिपल बनने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 160 है। टीजीटी (TGT) से स्कूल लेक्चरर (Lecturer) के पद पर प्रमोट होने वालों की संख्या 450 के करीब है।
यह भी पढ़े:एसआईएस में भरे जाएंगे सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पद,पढ़े डिटेल
पार्ट टाइम वाटर कैरियर को भी मिलेगा प्रमोशन
शिक्षा सचिव के वापस लौटते ही नए सप्ताह में प्रमोशन लिस्ट की प्रक्रिया तेज होगी। स्कूलों में पार्ट टाइम वाटर कैरियर भी 11 साल के बाद नियमित होकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनते हैं। इस तरह 700 वाटर कैरियर (Water Carrier) का प्रमोशन भी होगा। सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले स्कूल लेक्चरर से प्रिंसिपल के रूप में पदोन्नत होने वाले शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। फिर स्कूल लेक्चरर के पदों पर रिक्तियां सृजित होंगी। उसके बाद टीजीटी कोटे से शिक्षक प्रमोट होकर इन खाली हुए स्कूल लेक्चरर के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।