-
Advertisement
एयर इंडिया में नौकरी का सुनहरा मौका, एक हजार से ज्यादा पायलटों की होगी भर्ती
टाटा समूह की एयरलाइंस एयर इंडिया (Tata Group Airlines Air India) में नौकरी का सुनहरा मौका (Golden Job Opportunity) सामने आया है। एयर इंडिया कैप्टन्स और ट्रेनर के पद पर हायरिंग करने जा रही है। वर्ल्ड पायलट्स डे (World Pilots Day) के मौके पर एयर इंडिया ने ये वैकेंसी निकाली हैं। टाटा समूह एयर इंडिया का विस्तार करने में जुटी है जिसके लिए नए एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया गया है तो अब एयरलाइंस बड़े पैमाने पर पायलट्स की भर्ती करने जा रही है।
#FlyAI: This World Pilots Day, grab the opportunity to work for Air India Group and be part of a dynamic, global airline.
For more details visit our career page at https://t.co/0BA8EQR8F6#AirIndiaRecruitment pic.twitter.com/5rhXOAgy34
— Air India (@airindiain) April 26, 2023
500 नए एयरक्राफ्ट जोड़ने जा रही है कंपनी
एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक एयरलाइंस (Fill Posts of 1,000 Pilots) 1,000 पायलट्स के पद भरेगी। एयर इंडिया के मुताबिक A320, B777, B787 और B737 फ्लीट के लिए कैप्टन, फर्स्ट ऑफिसर और टेनर्स के पद भरे जाएंगे। एयरलाइंस ने बताया कि वो अपनी फ्लीट में 500 नए एयरक्राफ्ट जोड़ने जा रही है। हाल ही में एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को नए विमान के लिए आर्डर प्लेस किया है जिसमें वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट भी शामिल है। इस वक्त एयर इंडिया के साथ 1800 पायलट्स जुड़े हैं।
बोइंग और एयरबस के साथ 470 विमानों के ऑर्डर दिए
अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए कंपनी को पायलट और ट्रेनर जैसे पदों पर करीब 1000 से अधिक योग्य लोगों की जरूरत है। एयर इंडिया के पास वर्तमान में 1,800 से अधिक पायलट हैं। एयरलाइन ने बोइंग और एयरबस (Airbus) के साथ 470 विमानों के ऑर्डर दिए हैं। इनमें जिसमें चौड़े आकार के विमान भी शामिल हैं। कंपनी अपने नेटवर्क में 500 से ज्यादा विमानों को शामिल करने जा रही है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में 2 या 3 वर्ष के लिए होगी शिक्षकों की भर्ती, क्या रहेंगे नियम- कायदे यहां पढ़े
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group