- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार आज दोपहर निगमबोध घाट में किया जाएगा। जेटली के पार्थिव शरीर को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में रखा गया है, जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बीजेपी मुख्यालय (BJP headquarters) में अंतिम दर्शन के बाद निगम बोध घाट तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 2 बजे के बाद निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बहरीन में पीएम- मैं गहरा दर्द दबाए बैठा हूं, मेरा दोस्त अरुण चला गया
My friend Arun Jaitley loved India, loved his party and loved being among people.
It is upsetting and unbelievable that a person I have known since our youth is no longer in our midst.
I pay my tributes to him. pic.twitter.com/lFkCXxfxqS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
इससे पहले सुबह बीजेपी नेता राम माधव, कैलाश विजयवर्गीय और शिवप्रताप, एनसीपी प्रमुख शरद पवार आदि अन्य नेताओं ने अरुण जेटली (Arun Jaitley) को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बहरीन में अरुण जेटली को याद किया।
प्रखर वक्ता, विख्यात विचारक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी को भाजपा परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। pic.twitter.com/aregZr1U9a
— BJP (@BJP4India) August 24, 2019
- Advertisement -