- Advertisement -
नई दिल्ली। मुंबई में बतौर रिसर्चर और साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत राजस्थान के कोटा के स्थानीय निवासी 44 वर्षीय मुर्तजा ए. हामिद (Mortaza A. Hamid) ने पुलवामा हमले में शहीद (martyr) हुए जवानों के परिवारवालों को 110 करोड़ रुपए दान करने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि वे ये मदद अपनी कर योग्य आय में से ही देंगे।
इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में यह दान जमा करने की मंशा जाहिर की है। इस सिलसिले में हामिद ने पीएमओ को एक ई-मेल भेजा है, जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि वह दान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलना चाहते हैं। जन्म से ही आंखों की रोशनी ना होने के बावजूद भी कोटा के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया। आज के समय में हामिद मुंबई में बतौर रिसर्चर और साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं।
- Advertisement -