-
Advertisement
ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूकें, दुश्मन को नहीं देती पलक झपकने का मौका
अक्सर हम देखते हैं युद्ध में हमारे सैनिक आमतौर पर बंदूकों (Rifles) का इस्तेमाल करते हैं। हर देश में जंग के दौरान बंदूकों का बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको दुनिया की सबसे खतरनाक बंदूकों के बारे में बताएंगे। इन बंदूकों का जंग में बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें:क्लाइमेट चेंज आर्कटिक महासागर को कर रहा इफेक्ट, लगातार कम हो रही बर्फ
गौरतलब है कि ये शूटिंग रेंज वाली बंदूकें मेटल जैसी चीज को भी चीर सकती हैं। बता दें कि दुनिया की सबसे बेस्ट स्नाइपर में AS50 राइफल को गिना जाता है। इस राइफल का इस्तेमाल पहली बार 2007 में किया गया था। इस राइफल को ब्रिटेन की एक्यूरेसी इंटरनेशनल नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है। इस राइफल की इफेक्टिव रेंज 1.5 किलोमीटर तक है और ये 1.6 सेकेंड में 5 राउंड फायर करती है। इस राइफल से निकली गोली दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं देती है।
बता दें कि ट्रेकिंग पॉइंट राइफल (Tracking Point Rifles) को आर्मी का भविष्य कहा जा रहा है। इस राइफल को अमेरिका की ट्रेकिंग पॉइंट नाम की कंपनी ने बनाया है। इस राइफल का पहली बार इस्तेमाल साल 2011 में किया गया था। इस राइफल से निकली गोली दुश्मन के पलक झपकने से पहले ही उसके सीने से आर-पार हो जाती है।
इसके अलावा 416 असॉल्ट राइफल (416 Assault Rifle) को जर्मनी के हेक्लर एंड कोच नाम की कंपनी ने डिजाइन किया है। ये राइफल एक मिनट में 900 राउंड फायर कर सकती है। ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए इसी राइफल का इस्तेमाल किया गया था।
ध्यान रहे कि AK 100 Series को दुनिया की बेस्ट राइफल्स में गिना जाता है। इस राइफल को रूस के कलाश्निकोव (Kalashnikov) नाम की कंपनी ने बनाया था। इन AK Series के राइफल्स का इस्तेमाल दुनिया में 100 से भी ज्यादा देशों में किया जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group