- Advertisement -
नई दिल्ली। कपड़ा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई मां-बेटी को नंगा कर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।बिलासपुर सिटी थाने में पुलिस द्वारा की गई पिटाई घायल मां बेटी ने मंगलवार को जज के सामने अपना दुख बयान किया। जिसके बाद कोर्ट द्वारा आईजी को मामले की उच्च अधिकारियों से जांच करा 26 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कोर्ट ने जेल अधीक्षक को जख्मी मां-बेटी का उपचार जेल नियम के अनुसार कराने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार कपड़ा चोरी करने के आरोप में जमशेदपुर झारखंड निवासी सपना मिश्रा पति स्व। सुधीर मिश्रा(60) और उसकी पुत्री मोना उर्फ सोनू मिश्रा(27) को गिरफ्तार किया था।जिसके बाद पुलिस द्वारा अदालत में पेश किए जाने के बाद मां-बेटी ने थाने में उनके साथ हुए क्रूरता की कहानी बताई और वकील के जरिए लिखित में आवेदन दिया। मां बेटी ने अपनी शिकायत में बताया कि मारपीट के दौरान पुलिसवालों ने उनके नाजुक अंगों पर भी प्रहार किया। कोर्ट ने पाया कि दोनों के शरीर में चोट लगी है और वे चलने में असमर्थ हैं।
- Advertisement -