-
Advertisement
मदर डेयरी का दूध 2 रुपये सस्ता, पनीर, घी और बटर के भी दाम घटे-यहां देखें रेट लिस्ट
Mother Dairy Products Price Cut: केंद्र सरकार के जीएसटी दरों में सुधार के ऐलान के बाद आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। मदर डेयरी ने आज अपने कई डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला हाल ही में जीएसटी (GST) दरों में कटौती के बाद लिया गया है। मदर डेयरी के प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती की गई है। कम कीमतें प्रोडक्ट और पैकेजिंग पर निर्भर करती है। कीमतों में हुई ये कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों वाले प्रोडक्ट्स जैसे टोन्ड मिल्क, पनीर, बटर, घी, चीज और प्रीमियम गाय का घी शामिल है।
दूध और पनीर के नए दाम
- मदर डेयरी के अपडेटेड दामों के अनुसार, 1 लीटर UHT टोन्ड मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा।
- 450ml UHT डबल टोन्ड मिल्क का पाउच 33 रुपए से घटकर 32 रुपए का हो गया है। वहीं पनीर के दाम भी कम किए गए हैं।
- 200 ग्राम पनीर पैक अब 95 रुपए के बजाय 92 रुपए में और 400 ग्राम पैक 180 रुपए के बजाय 174 रुपए में मिलेगा।
- मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक 100 रुपए से घटकर 97 रुपए का हो गया है।
घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती
- मदर डेयरी ने घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती की है। 1 लीटर घी कार्टन पैक और पाउच अब 675 रुपए के बजाय 645 रुपए में मिलेंगे।
- 1 लीटर घी का टिन 750 रुपए से घटकर 720 रुपए और 500ml गाय का घी जार 380 रुपए से घटकर 365 रुपए में मिलेगा।
- कंपनी का प्रीमियम गिर गाय का घी (500ml) अब 999 रुपए के बजाय 984 रुपए में मिलेगा।
बटर-मिल्कशेक के दाम भी हुए कम
- मदर डेयरी का 500 ग्राम बटर पैक अब 305 रुपए के बजाय 285 रुपए में और 100 ग्राम पैक 62 रुपए के बजाय 58 रुपए में मिलेगा।
- मदर डेयरी के मिल्कशेक, जिनमें स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं, उनके 180 मिली पैक की कीमत 30 रुपए से घटकर 28 रुपए हो गई है।
चीज के दामों में भी कटौती
180 ग्राम चीज क्यूब्स: 145 रुपए से घटकर 135 रुपए
480 ग्राम चीज स्लाइस: 405 रुपए से घटकर 380 रुपए
200 ग्राम चीज ब्लॉक: 150 रुपए से घटकर 140 रुपए
180 ग्राम चीज स्प्रेड: 120 रुपए से घटकर 110 रुपए
1 किलो डाइस्ड मोजरेला: 610 रुपए से घटकर 575 रुपए
मदर डेयरी के उत्पादों की कीमतों में कटौती ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है और इससे डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
पंकज शर्मा
