-
Advertisement
मां-बेटी और बेटे को आग ने जलाकर ऐसे किया राख
सरकाघाट। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाले छोटा समाहल गांव में आज भीषण अग्निकांड में मां, बेटी और बेटे की जलकर मौत हो गई। हादसा दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय कविता देवी अपने 9 महीने के बेटे दक्ष को टीका लगाने स्वास्थ्य केंद्र गई थी। टीका लगाने के बाद घर पहुंची कविता अपने बेटे और 4 वर्षीय बेटी अपेक्षा के साथ आराम कर रही थी। तभी अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आज इसी गांव के लोगों को सरकारी राशन के लिए डिपू पर बुलाया गया था जिस कारण गांव में कुछ ही लोग मौजूद थे। जब तक लोगों को आग लगने की घटना का पता चला तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। यहां तक कि महिला और उसके बच्चों के शव भी सही ढंग से बरामद नहीं हो पाए हैं। इन शवों के कुछ अवशेष ही मिले हैं।