-
Advertisement

सास की किचकिच से परेशान थी बहुएं, मिलकर किया ऐसा घिनौना काम
जोधपुर। सास-बहू के झगड़े तो घर-घर की कहानी है, लेकिन राजस्थान में तीन बहुओं ने सास के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। जोधपुर जिले (Jodhpur district ) के हरलाया गांव में तीन बहुओं ने मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी। घर में रोजाना होने वाले पारिवारिक विवाद के कारण बहुओं ने इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फंदे से लटका दिया। पुलिस ने तीनों बहुओं को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Bilaspur: बाप ने 12 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, कमरे में फंदे पर मिला झूलता
जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बाहरट ने बताया कि रामदेव नगर हरलाया की रहने वाली कमला देवी (62) की मौत 28 अगस्त को हुई थी। पुलिस को इसकी सूचना 29 अगस्त को दी गई। शुरुआती जांच और पूछताछ में परिजनों ने बताया कि कमला देवी ने फंदे पर लटक कर सुसाइड (Suicide) किया है। महिला के परिवार वालों ने बहुओं पर हत्या का संदेह जताया और गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तीनों बहुओं से सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Una: महिला आरक्षी ने कांस्टेबल पति और सास-ससुर पर लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप
हत्यारी बहुओं में दो सगी और एक चचेरी बहन है। तीनों ने हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि सास-बहुओं में घरेलू चीजों को लेकर कहासुनी होती थी। रोज-रोज के झंझट से छुटकारा पाने के रहने के लिए तीनों ने मिलकर हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने मिलकर कमरे में लगे पंखे के पाइप से सास के गले में रस्सी बांधकर लटका दिया। इसके बाद अपने-अपने घर चली गईं। दोपहर 2 बजे महिला के बेटे मदन और ओमप्रकाश मजदूरी से लौटे तो देखा कि मां कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी थी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पूछताछ के बाद जब सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए।