Home»मनोरंजन» शादी के बाद प्रियंका को सास से मिला लाखों का तोहफा, जानें खासियत
शादी के बाद प्रियंका को सास से मिला लाखों का तोहफा, जानें खासियत
Update: Tuesday, December 4, 2018 @ 12:03 PM
- Advertisement -
नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के बाद प्रियंका को सास डेनिस जोनस ने एक बेशकीमती तोहफा दिया है। इस तोहफे की कीमत 55 लाख के करीब है। दरअसल यह तोहफा है बेहद ख़ास गोल्ड और डायमंड से बने इयरिंग। इन इयररिंग्स में गोल्ड और डाइमंड के 170 स्टोन जड़े हुए हैं। निकयांका की शादी दो तरह के रीती रिवाजों से जोधपुर के उमेद भवन में संपन्न हुई।
प्रियंका की सास डेनिस जोनस की बात करें तो वह खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात दे सकती हैं। बेटे की शादी में अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से वह लाइमलाइट में रहीं। हालांकि वह इंडिया से नहीं हैं फिर भी वह साड़ी और सूट में काफी कम्फर्टेबल दिख रही थीं। वहीं बात करें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की तो वह बहन की शादी के दौरान भावुक हो गई थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी और प्रियंका की मेहंदी की फोटो शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘हम ब्राइडमेड का काम यह था कि दुल्हन खुश और सहज रहे, लेकिन हमें इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि निक ने उम्र भर के लिए ऐसा करने का वादा किया है।’ उनकी इस इमोशनल पोस्ट को आठ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।