-
Advertisement
जमाई षष्ठी पर ससुराल पहुंचे जेपी नड्डा, सास ने भेंट किए स्वर्णाभूषण और कोसे का धोती-कुर्ता
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) अपने दो दिन के राजनीतिक कार्यक्रम के चलते जबलपुर (Jabalpur) में हैं। यहां उनका ससुराल भी है। ऐसे में जेपी नड्डा बंगाली समाज में मनाई जाने वाली जमाई षष्ठी (Jamai Shashthi) पर अपने ससुराल पहुंचे। ससुराल में उनकी जमकर खातिर हुई। जेपी नड्डा की सास जयश्री बैनर्जी ने खुद जमाई षष्ठी की रस्में निभाई। उन्होंने नड्डा को पहले चंदन का टीका लगाकर फूलमाला पहनाई। उसके बाद दामाद (जेपी नड्डा) का पूजन किया गया। इस दौरान सास ने अपने जमाई नड्डा को सोने की अंगूठी और कोसे का धोती कुर्ता भेंट किया। यही नहीं इस खास दिन में जेपी नड्डा के लिए 25 तरह के पकवान भी बनवाए गए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे बिलासपुर, बड़ी बहन के घर है गृह प्रवेश
बता दें कि जेपी नड्डा पहली और दो जून को अपने राजनीतिक कार्यक्रम के चलते जबलपुर में पहुंचे थे। ऐसे में वह अपने ससुराल में भी रूके। लेकिन कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते वह परिजनों को समय नहीं दे पाए थे। ऐसे में जेपी नड्डा ने आखिरी दिन ससुराल के सदस्यों के साथ कार्यक्रम मनाने का फैसला किया। इस दिन सुबह से लेकर दोपहर तक वह ससुरालजनों के साथ ही रूके और उनके इस जमाई षष्ठी में शामिल हुए। जेपी नड्डा की सास और उनकी बहुओं ने इस कार्यक्रम के लिए खास तैयारियां की हुई थीं। सास जयश्री बैनर्जी ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों जमाई का आज पूजन किया। उन्हें चंदन का टीका लगाकर उन्हें फूलमालाएं पहनाई गईं। इसके साथ ही उन्हें उपहार भी दिए गए। बंगाली परंपरा (Bengali Tradition) के अनुसार उन्हें मीठा दही बंगाली मिष्ठान संदेशए रसुगुल्ला खिलाया गया। जमाईयों की पूजन के दौरान मंत्रोच्चारण हुआ। इस कार्यक्रम में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए। दोपहर करीब एक बजे नड्डा डुमना एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। यहां से वह सीधे दिल्ली के लिए गए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…