Home » News » Zonal Hospital Mandi के पालने में नवजात को छोड़ गई मां
Zonal Hospital Mandi के पालने में नवजात को छोड़ गई मां
Update: Sunday, April 29, 2018 @ 11:01 AM
मंडी। एक मां ने अपने नवजात को जन्म देने के बाद छोड़ दिया … मामला मंडी जिला मुख्यालय का है। यहां स्थित Zonal Hospital में देर रात को एक मां अपने नवजात को सर्जिकल वॉर्ड के बाहर लगे पालने में छोड़कर चली गई। जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को बच्चे को छोड़े जाने की सूचना मिली तो तुरंत बच्चे को Children ward के वॉर्मर रूम में शिफ्ट कर दिया गया और बाल संरक्षण इकाई को इसकी सूचना दी गई। बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष चंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पालने में छोड़ा गया बच्चा लड़का है और पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बच्चे को Shimla भेज दिया जाएगा क्योंकि ऐसे बच्चों की देखरेख वहीं पर ही की जाती है। वहीं बच्चे को गोद लेने के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं।
Adoption के लिए लोग कर रहे हैं संपर्क
बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष चंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्चे के बारे में सूचना मिलते ही लोग उनके कार्यालय में आकर संपर्क कर रहे हैं जबकि Adoption के लिए लोगों को पहले ही ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अभी इस बच्चे का एक इश्तिहार समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। यदि तय समय के भीतर बच्चे का कोई भी दावेदार सामने नहीं आया तो उसके बाद इसके Adoption की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह प्रक्रिया शिमला में ही होगी। बता दें कि बाल संरक्षण इकाई ने Zonal Hospital Mandi में सर्जिकल वॉर्ड के बाहर एक पालना रखा है जिसमें अनचाहे बच्चों को रखने का प्रावधान किया गया है। बच्चा यहां छोड़ने के बाद यहां लगी घंटी को बजाकर सूचना देनी होगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई अपनी अनचाही संतान को नालों में या फिर झाडि़यों में न फैंके।