- Advertisement -
सुंदरनगर। बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना के अंतर्गत एक महिला अपनी 2 साल की बेटी को छोड़कर अपने से 6 साल छोटे प्रेमी संग रहने का फरमान सुना दिया है। महिला ने पुलिस थाने में मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के समक्ष यह फैसला सुनाया है। जानकारी के अनुसार महिला का युवक से 4 माह पहले फोन पर संपर्क हुआ था और महिला ससुराल से 18 अक्टूबर को 2 साल की बेटी को छोड़कर लापता हो गई थी।
महिला की शादी 2015 में सुंदरनगर में हुई थी और पति सेना में कार्यरत है। ससुराल पक्ष के अनुसार महिला पिछले लंबे समय से मनमर्जी पर उतर आई थी। लेकिन 18 अक्तूबर को अचानक घर से वह बेटी को छोड़कर लापता हो गई। इस संबंध में ससुर ने 19 अक्तूबर को बीएसएल कालोनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं मामले में मायके पक्ष ने भी ससुरालियों के खिलाफ मंडी में बहू को गायब करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले कार्रवाई करते हुए बीएसएल थाना पुलिस ने तलाश कर महिला को निकट के ही एक गांव के एक 22 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन के युवक के साथ बरामद किया और उसे मायके व ससुरालियों को सुपुर्द करने के लिए पुलिस थाने में बुला लिया। लेकिन स्थिति उस वक्त बदल गई जब विवाहिता ने बेटी, पति व ससुरालियों और माता-पिता को छोड़कर प्रेमी संग जाने का बयान दर्ज करवाया। डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि बीएसएल थाना में महिला की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। जिसको लेकर महिला को बरामद करने के बाद बयान दर्ज कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
- Advertisement -