- Advertisement -
नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) स्थित जसोल में एक महिला ने अपनी पांच मासूम बच्चियों के साथ मिलकर तालाब में कूद कर जान दे दी। मां और उसकी पांच बेटियों के शव पानी के तालाब में मिले हैं। पहली नजर में तो यह मामला ख़ुदकुशी (Suicide) का लग रहा है लेकिन अभी तक इस मामले की सच्चाई सामने नहीं आई है।
मरने वालों की पहचान बावड़ी कल्ला की रहने वाली वनुदेवी (42) पत्नी राणाराम और बेटियों संतोष(13), ममता (11), नैना (09), हंसा (07) व हेमलता (03) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मां ने पहले एक-एक करके अपनी बेटियों को तालाब में धक्का दिया फिर खुद कूद गई। इस खबर से आसपास इलाकों में रोष है। मामले की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली और शवों को बाहर निकाला। मामले की जांच की जा रही है अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
- Advertisement -