- Advertisement -
शिमला। उत्तराखंड के धौला से रूपिन दर्रे से होकर किन्नौर जिला (Kinnaur District) की सांगला घाटी जाते हुए पर्वतारोही दल की एक महिला सदस्य के घुटने में गंभीर चोट लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसके चलते पर्वतारोही दल (Mountaineer team) फंस गया है। यह सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के निर्देश पर इस पर्वतारोही दल को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का हेलीकॉप्टर प्रयासरत है। यह जानकारी डीसी शिमला अमित कश्यप ने दी। अमित कश्यप ने कहा कि उत्तराखंड से रूपिन दर्रे से होकर सांगला घाटी जाते हुए पर्वतारोही दल की एक महिला सदस्य को घुटने में गंभीर चोट लगी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी मिलते ही उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को अवगत करवाया।
सीएम जयराम ठाकुर ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और पर्वतारोही दल को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए कहा। सीएम ने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, डॉ. श्रीकांत बाल्दी को उचित स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। डीसी ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने इस संबंध में उचित स्तर पर भारतीय वायु सेना से संपर्क किया और वायु सेना द्वारा पर्वतारोही दल को बचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा गया। अमित कश्यप ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने पर्वतारोही दल के स्थान पर पहुंचकर उतरने का काफी प्रयास किया, किंतु खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर समाचार मिलने तक नहीं उतर पाया था। उन्होंने कहा कि यदि आज प्रकाश रहने तक हेलीकॉप्टर उतरने में सफल नहीं हुआ, तो कल प्रातः 5 बजे पुनः बचाव अभियान आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायल महिला सुधा भट्टाचार्यजी सहित पर्वतारोही दल के सभी सदस्य ठीक हैं और उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा।
- Advertisement -