- Advertisement -
नई दिल्ली। बालाकोट (Balakot) पर एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर जहां पाकिस्तान भारत और दुनिया से शांति की गुहार लगा रहा है, वहीं उसने बॉर्डर पर सैन्य हलचल बढ़ा दी है। कराची में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। बुधवार को पूरा शहर अंधेरे में रहा। कच्छ से लगी समुद्री सीमा में भी हथियारों और सेना की जमावट देखी जा रही है। पाकिस्तार से लाहौर से भारत के अटारी तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) को रद्द कर दिया है।
उधर, जम्मू-कश्मीर के मेंढर और कृष्णा घाटी सेक्टर में गुरुवार सुबह पाकिस्तानी सेनाओं (Pakistani Army) ने गोलीबारी शुरू कर दी। भारत इस पूरे हालात पर नजर रखे हुए है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कैबिनेट की बैठक से पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक लेंगे।
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर लिखा, ‘कराची खतरे में, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट होने लगा है, जिसमें सैन्य प्रतिष्ठान और निवास स्थान शामिल हैं, जिनमें मालिर कैंट, पीएएफ फैसल बेस और पीएनएस परसाज़ शामिल हैं। पाकिस्तान की वायु सेना ने सिंध के तटीय और रेगिस्तानी बेल्ट पर सतर्कता बनाए रखी है।’
Emergency imposed in Karachi on administration basis as the situation between Pakistan and India gets worse. Control rooms also formed in Sindh for better coordination. pic.twitter.com/PiOK93gEnY
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) February 27, 2019
डॉल्फिन कमांडो को रखा स्टैंड बाय पर
पाकिस्तान ने कच्छ के पास समुद्री सीमा में मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है। पाकिस्तान की ओर से कुछ मूवमेंट भी देखने को मिले हैं। खबर ये भी है कि पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो (Dolfin Commandos) को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है। पाकिस्तान का दावा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को देखते हुए कराची (Karachi) में प्रशासन ने आपातकाल लागू कर दिया है। बेहतर समन्वय के लिए सिंध में नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए। भारत के गुजरात के राजकोट हवाई क्षेत्र में बहुत सारी सैन्य परिवहन गतिविधियां हो रही हैं। पाकिस्तान का एयरस्पेस बुधवार से ही बंद है। पाकिस्तान के आसमान से कोई भी नागरिक विमान नहीं उड़ रहा है। पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो को भी स्टैंड बाय पर रखा है।
- Advertisement -