-
Advertisement
OMG! Hamirpur बस अड्डे के निकट चलती बस में लगी Fire, मच गई अफरातफरी
हमीरपुर। वाहनों में आग( Fire) लगने के मामले पिछले कुछ समय से सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हमीरपुर ( Hamirpur) का है। यहां पर बस अड्डे के नजदीक चलती बस( Moving bus) में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस में अफरा-तफरी मच गई। हुआं यूं कि बरठी से वाया बिझडी हमीरपुर आ रही एक निजी बस (एचपी 21 बी 1997) में अड्डे के निकट पहुंचते ही इंजन में आग लग गई। चलती बस में अचानक आग लगती देख लोग घबरा गए और चालक ने बस को वहीं रोक दिया । सवारियों को जल्दी से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ेः चौपाल में आग का तांडव, एक हजार सेब के पौधे झुलसे, दर्जनों सूखे घास के ढेर राख
आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरी सड़क काले धुएं से भर गई। इसे देखकर कर आसपास के वाहन चालक और दुकानदार भी डर गए। गनीमत रही कि आग पर बस चालक और परिचालक ने ही काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक ने बताया कि हमीरपुर के पुलिस चौकी के पास अचानक ही आग लग गई और इंजन में आग लगने से बस को रोका गया। उन्होंने बताया कि आग से इंजन जल गया है और मैकेनिक को बुलाया हैउसके बाद ही पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…