- Advertisement -
शिलाई। पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर हरियाणा नंबर की एक चलती कार में अचानक आग गई। गनीमत रही कि कार चालक और सवार दोनों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी मुताबिक कार नंबर (एचआर-51एएच-1671) हरियाणा से पांवटा साहिब होते हुए शिलाई की ओर जा रही थी। कार में चालक समेत दो व्यक्ति सवार थे।
कफोटा के समीप बड़वास के पास कार ने अचानक आग पकड़ ली। गाड़ी से धुआं और आग की लपटें देख चालक और सवार कार से बाहर निकल गए। हालांकि, गाड़ी में सवार रविंद्र और सुमित ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास किए।
फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। लेकिन, जब तक फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची, गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। कार मालिक को आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
- Advertisement -