- Advertisement -
Deepender Singh: रेवाड़ी। रेवाड़ी के गांव डहीना में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गोठड़ा टप्पा की उन बेटियों को सम्मानित करने पहुंचे, जिन्होंने पूरे प्रदेश में शिक्षा की एक नई इबादत लिखी है। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इन बेटियों के हौसलों से पूरे प्रदेश में अब बेटियां शिक्षित होकर अपने सपनों की बुलंदियों को छुएंगी। स्कूल अपग्रेड को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष की विधानसभाओं में सिर्फ नाम के ही स्कूल अपग्रेड किए गए हैं जो सरासर ने गलत है। शिक्षा में राजनीति करना ठीक नहीं यह शिक्षा और छात्रों का हनन है। हमारे समय में प्रति वर्ष 250 स्कूल अपग्रेड किए जाते थे, लेकिन इस सरकार में अब तक 50 प्रतिशत स्कूल भी अपग्रेड नहीं किए गए यह इस शिक्षा मंत्री और सीएम के लिए शर्म की बात है।
गोठड़ा स्कूल को अपग्रेड करने के बाद वहां अभी तक न प्रिंसिपल की नियुक्ति हुई और न ही शिक्षक भेजे गए हैं। ऐसे में यह छात्राएं कैसे पढ़ाई करेंगी क्या इनका संघर्ष विफल जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही गोठड़ा के स्कूल में शिक्षक नहीं भेजेगी तो अबकी बार बेटियां नहीं अनशन पर मैं बैठूंगा। इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ने कहा कि धींगड़ा आयोग की रिपोर्ट को बदले की भावना से तैयार किया गया था और अब कुछ चैनल और अखबार भी इसे उजागर कर रहे हैं, यह न्यायलय का उलंघन है।
- Advertisement -