-
Advertisement

सांसद ने अपनी अंडरवियर में छुपा रखे थे 3 लाख 88 हजार, जांच अधिकारियों के छापे के बाद हुआ खुलासा
रियो डी जेनेरियो। विश्व भर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच ब्राजील (Brazil) पर कोरोना संकट काफी गंभीर रूप से हावी है। इस सब के बीच इस गंभीर महामारी से लड़ने के लिए जारी होने वाले अनुदान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ऐसे ही आरोपों पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जब छापेमारी की तो एक सांसद की अंडरवियर से लाखों रुपए बरामद हुए। जांच अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी में सांसद चिको रॉड्रिक्स के अंडरवियर से यह रकम बरामद की गई। चिको ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलासनारो की पार्टी के सांसद हैं। इन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने अंडरवियर (Underwear) में रुपए छुपा रखे थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके घर पर बुधवार को अधिकारियों द्वारा छापा मारा गया था इसी दौरान जांच अधिकारियों ने सांसद के अंडरवियर से यह रकम बरामद की। बताया गया कि भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को कोरोना फंड में गड़बड़ी किए जाने की जानकारी मिली थी जिसमें सत्ताधारी पार्टी के सीनेटर के खिलाफ भी आरोप लगाए गए थे। आरोपी सांसद पर रोरिमा राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवंटित किए गए फंड में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया था।
राष्ट्रपति ने कहा- फर्जी कहानियां गढ़ रही है मीडिया
वहीं, अपने घर पर हुई छापेमारी के संबंध में रोड्रिग्स ने एक बयान जारी कर बताया कि पुलिस ने एक मामले में उनके घर पर जांच की है। हालांकि अपने इस बयान में सांसद द्वारा बरामद की गई बड़ी धनराशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। बल्कि इसके उलट उन्होंने जोर देकर यह कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और यह सब कुछ मुझे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि बाद में दबाव के चलते उन्हें अपने इस पद से इस्तीफा देना पड़ गया।
यह भी पढ़ें: Kullu: अवैध कब्जे को लेकर विधायक के होटल परिसर में धरने का मामला पहुंचा थाने
इस पूरे मामले को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने आरोप लगाया है कि मीडिया ने इस पूरे मामले को काफी बढ़ा चढ़ाकर लोगों के सामने पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया उनकी सरकार को भ्रष्ट बताने के लिए स्वयं फर्जी कहानियां गढ़ रही है। गौरतलब है कि बोलसनारो साल 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर ही सत्ता में आए थे लेकिन अब उनके पिछले 2 साल के कार्यकाल पर भी भ्रष्टाचार के ढेरों आरोप लग रहे हैं। यहां तक की राष्ट्रपति के बेटे पर भी एक मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।