- Advertisement -
धर्मशाला। कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा जिला (Kangra district) में बड़े हवाई अड्डे का विस्तार सामरिक और पर्यटन दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बड़ा हवाई अड्डा बनने से प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में व्यापक विस्तार होगा और इस क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार (Self-employment) के अवसर भी प्राप्त होंगे। मिनी सचिवालय में विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए किशन कपूर (Kishan Kapoor) ने सामरिक दृष्टि से अहम पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर अधिकारियों से बातचीत की तथा उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहीद स्मारक की सुंदरता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा।
कपूर ने अघंजर महादेव में एशियन विकास बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किए जा रहे कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता बरती जाए। उन्होंने भागसूनाग (Bhagsunag) में भी शीघ्र कार्य शुरू करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। किशन कपूर ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जदरांगल में सीयू के निर्माण को लेकर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा।
- Advertisement -