- Advertisement -
शिमला। कोरोना से जंग को हिमाचल (Himachal) के सांसदों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों के लिए राशि जारी की है। दो करोड़ 27 लाख की राशि जारी की गई है। यह राशि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए जरूरी सामानों जैसे मास्क, सैनिटाइजर के वितरण व स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यों में खर्च की जाएगी।
सांसद सुरेश कश्यप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शिमला (Shimla) संसदीय क्षेत्र के लिए 60 लाख की राशि दी है। कांगड़ा (Kangra) के सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 66 लाख रुपए दिए हैं। इसकी सूचना डीसी कांगड़ा (DC Kangra)को ईमेल द्वारा दी है और उन्होंने डीसी कांगड़ा से फोन पर भी इस विषय में बात की है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने कोरोना वायरस की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए अपने सांसद निधि से 51 लाख रुपए देने का निर्णय किया है। वहीं, सांसद मंडी ने 50 लाख की राशि जारी की है।
- Advertisement -