Home » कांगड़ा •
हिमाचल » शांता की इच्छा, सरकार के एक साल के जश्न के साथ हो सीयू का शिलान्यास
शांता की इच्छा, सरकार के एक साल के जश्न के साथ हो सीयू का शिलान्यास
Update: Saturday, December 1, 2018 @ 11:45 AM
धर्मशाला। कांगड़ा-चंबा के सांसद शांता कुमार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास जयराम सरकार के एक साल के जश्न के साथ करवाए जाने की इच्छा जताई है। हालांकि सीएम जयराम ठाकुर सीयू शिलान्यास की तिथि का पहले ही ऐलान कर चुके हैं।

पांच जनवरी को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शिलान्यास करेंगे। यहां एनएच फोरलेन परियोजना की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 27 दिसंबर को सरकार का एक साल का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि यह जश्न धर्मशाला में मनाया जाए। इसी दिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी और पठानकोट-मंडी फोरलेन का शिलान्यास किया जाए। उन्होंने कहा कि पठानकोट-मंडी फोरलेन को लेकर प्रशासन अच्छे तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि एनएच सड़क जमीन पर बननी है। ऐसे में जमीन में मेरा घर आता है तो भी उसे इधर-उधर करना पड़ेगा। जिनता संभव हो पा रहा है लोगों को सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार प्रभावितों को उचित मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा।