- Advertisement -
MS Dhoni again: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग नें अपनी ऑल टाइम आईपीएल एकादश टीम चुन ली है और महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया है। पोंटिंग की टीम में धोनी के अलावा 6 और भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है जबकि 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। विश्व कप विजेता कप्तान ने भारत के कोहली, रोहित, रैना, नेहरा, हरभजन और अमित मिश्रा को भी शामिल किया हैं जबकि विदेशी खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल और आलराउंडर ड्वेन ब्रावो, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह मिली है।
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके रिकी पोंटिंग,आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मौजूदा कोच भी हैं। हालांकि पोंटिंग ने अमित मिश्रा को टीम में शामिल करते हुए कहा कि मिश्रा का आईपीएल रिकार्ड बहुत शानदार है और उनके पास गेंदबाजी में काफी विविधता है जिससे वह विकेट लेने में सफल रहते हैं। हालांकि पोंटिंग ने टी-20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, ब्रैंडन मैकुलम, कीरोन पोलार्ड, मिशेल स्टार्क जैसे धुरंधरों को अपनी टीम में जगह नहीं दी।
- Advertisement -