- Advertisement -
नई दिल्ली। आईसीसी ने (ICC) भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मेहन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni)ने बलिदान बैज वाले ग्लव्स को पहनने की अनुमति देने के इंकार कर दिया है। इस फैसले पर अब्ब भारतीय खिलाड़ी ने कहा है कि अगर ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है तो वो अगले मैच से बलिदान बैज वाले ग्लव्स नहीं पहनेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने बताया था कि उसने पहले ही आईसीसी से इन ग्लव्स को पहनने की अनुमति ले थी।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से गठित सीओए (COA)के अध्यक्ष विनोद राय के मुताबिक़, धोनी ने आईसीसी (ICC) का कोई नियम नहीं तोड़ा है। उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि, ‘धोनी के ग्लव्स में लगे निशान का भारत की सेना या सुरक्षाबलों से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में नियम टूटने का सवाल ही नहीं उठता है। वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में बलिदान ग्लव्स नहीं पहनेंगे। उन्होंने बीसीसीआई को साफ कर दिया है कि अगर उनके ये ग्लव्स पहनने से नियमों का उल्लंघन होता है तो वे वर्ल्ड कप में अब बलिदान ग्लव्स नहीं पहनेंगे। धोनी ने कहा कि अगर उनके बलिदान ग्लव्स पहनने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रूल बुक के किसी प्रावधान का उल्लंघन होता है तो वे खुशी-खुशी इन ग्लव्स को उतार देंगे।’
जानकारी के लिए बता दें, धोनी टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में हैं। उन्हें भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्स में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि मिली थी। उनके किट बैग का रंग भी सेना की जर्सी जैसे रंग का ही है। धोनी के दस्तानों पर ‘बलिदान’ चिह्न है। इसे सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो को ही यह धारण करने का अधिकार है।
- Advertisement -