-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार; बोले- आम जनता को गुमराह न करें जयराम
फतेहपुर। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को पौंग डैम (Pong Dam) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरान करने के बाद यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि आपदा में डूबे हिमाचल (Himachal Calamity) में यह समय राजनीति करने का नहीं, पीड़ितों की सहायता करने का है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भी विधानसभा सत्र होगा तो उन्हें जवाब मिल जाएगा। उन्होंने जयराम ठाकुर को नसीहत दी कि अगर जनता की सेवा नहीं कर सकते तो कम से कम जनता को गुमराह करना तो छोड़ दें।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को आपदा की इस घड़ी में भी राजनीति दिखाई दे रही है। ऐसी राजनीति करके जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) हंसी का पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अगर जनता के हितैषी हैं तो केंद्र सरकार से बजट दिलाएं।
यह भी पढ़े:मुकेश अग्निहोत्री ने ढही सड़क का लिया जायजा, फोरलेन निर्माण पर उठाए सवाल
सरकार काम करने में यकीन रखती है
हिमाचल प्रदेश में बरसात के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है, जिसमें अकेले जलशक्ति विभाग (Jalshakti Department) का 2000 करोड़ का नुकसान हुआ है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार आपदा प्रभावितों की आर्थिक मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार काम करने में विश्वास रखती है तथा इसी विश्वास से आगे बढ़ रही है।
केंद्र हमें राहत राशि मुहैया कराए
उन्होंने कहा कि हम केन्द्र से बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि जो राहत प्रदेश को मिलनी चाहिए, उसे उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सब हाथ बढा रहे हैं, ताकि मानवता की सेवा हो सके। राजस्थान सरकार ने 15 करोड़, छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 करोड, राधास्वामी की तरफ से 2 करोड़, माता नैना देवी मंदिर की तरफ से 2 करोड़, माता चिन्तपुर्णी मंदिर की तरफ से 2 करोड़, बाबा बालक नाथ मंदिर की तरफ से 2 करोड़ की सहायता राशि राहत कोष में जमा की गई है।