- Advertisement -
ऊना। शिमला शहर का नाम बदलने के संकेत पर सियासत शुरू हो गई है। विधानसभा में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को यहां इस मसले पर जयराम सरकार को घेरा। मुकेश ने पूछा कि भाजपा के सीएम एक-दूसरे की नकल मारकर नाम बदलने में लगे हैं या इसके पीछे भाजपा का कोई विशेष एजेंडा है?
उन्होंने हिमाचल सरकार से शहरों का नाम बदलने के बजाय विकास और कल्याण की दिशा में काम करने की नसीहत दी। सीएम जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने शुक्रवार को शिमला का नाम बदले जाने के संकेत दिए थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार पौराणिक नाम को बदलने की बात की जा रही है तो ऐसे सीएम आवास का नाम भी ओकओवर है। इसे एक सीएम ने बदलकर शैलकुंज रखा था, लेकिन बाद में दोबारा ओकओवर नाम ही हुआ।
मुकेश ने कहा कि अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए भाजपा के लोग ऐसी बाते कर रहे हैं। मुकेश ने कहा कि सरकार को शहरों का बदलने की बजाय प्रदेश के विकास और कल्याण के एजेंडे पर काम करना चाहिए।
- Advertisement -