- Advertisement -
ऊना। जयराम सरकार में मंत्रियों के विभागों में हुए फेरबदल पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri ) ने तीखी टिप्पणी की है। ऊना (Una) में मीडिया से बात करते हुए नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार ने मंत्रियों के विभागों को ऐसे बदला है जैसे ताश के पत्ते फेंटे हो। मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री तो तबादला नीति (Transfer Policy) ला रहे थे, लेकिन सबसे पहले उनका ही तबादला कर दिया गया। मुकेश ने कहा कि जो विपक्ष मंत्रियों के नाकाम होने के आरोप लगा रहा था सरकार ने बड़ा फेरबदल करके उसपर मोहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रियों को मजबूत किया गया, लेकिन कुछ को दरकिनार कर दिया है। इतना ही नहीं किसी को आधा दर्जन विभाग (Department) दे दिए गए, तो किसी को विभागहीन मंत्री का दर्जा दे डाला। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि सभी मंत्रियों के विभाग बदलना साफ दर्शाता है कि मंत्री अढ़ाई वर्ष में अपनी परफार्मेंस (Performance) के आधार पर कार्य नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि जयराम स्पष्ट करें कि आखिर मंत्रियों को बदलने की क्या जरूरत पड़ी। मुकेश ने कहा कि जयराम सरकार (Jai Ram Government) के अंदर सुगबुगाहट चल रही है, तभी इतनी फेंटा फेंटी हुई है।
- Advertisement -