- Advertisement -
कांगड़ा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती को मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज करवाना चाहिए। जिस तरीके से वह लगातार टिप्पणियां कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि वह किसी बीमारी से पीड़ित हो गए हैं। बीजेपी भी उनका अच्छी जगह इलाज करवाए। अगर हिमाचल (Himachal) में इलाज संभव नहीं है तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) से कहें और उनकी सेवाएं ले, ताकि वह ठीक हो सकें।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सत्ती निराश व हताश हो चुके हैं। जो व्यक्ति महिलाओं की उपस्थिति में सार्वजनिक मंच से गालियां निकाल सकता है, वह हमारे बारे कुछ बोले तो हमें हैरानी नहीं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणियां कर सकता है तो हम उसके मुकाबला क्या हैं। बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में बीजेपी के जिला स्तरीय चुनाव कार्यालय के शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को नशे का सरगना कहा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितना भी चिट्टा है उन सबके सरगना के रूप में मुकेश जाने जाते हैं।
- Advertisement -