-
Advertisement
Chowkidar Murder Case: मुकेश ने घटना को बताया राजनीतिक हत्या, न्यायिक जांच की उठाई मांग
ऊना। हरोली उपमंडल के भदसाली में राजस्व विभाग के चौकीदार( Chowkidar) की गोली मारकर हत्या मामले पर अब राजनीति गर्माने लगी है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने खुलेआम गोली मारने की इस घटना को राजनीतिक हत्या करार दिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने मामले की न्यायिक जांच( judicial inquiry) करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक मामूली हौदी लगाने के मामले में सता की शह प्रायोजित हत्या कर देना बहुत संगीन मामला है, क्योंकि प्रधान को घर से बुलाया गया और हथियार खेत में छुपा रखे थे। ऐसे में सरकार को दोषियों और आपराधिक षड्यंत्र में शामिल लोगों को तत्काल हिरासत में लेना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री( Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का जनाज़ा निकल गया है, अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में जोर जबरदस्ती हौदी लगाने के निर्देश सिंचाई विभाग के किस अफसर ने दिए और वो कौन सा राजनेता है, जिस ने हौदी लगाने के लिए डेड लाइन निर्धारित की।
अश्वनी के परिवार को न्याय दिलाने के हरसंभव प्रयास करेंगे
मुकेश अग्निहोत्री ने इस हत्याकांड में पुलिस के मौके पर ना पहुंचना और अस्पताल में डॉक्टर का उपलब्ध ना होना खेद जनक बताया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हत्याकांड में पुलिस का समझौता करवाने की बात करना बेहद चिंताजनक है। जनता में भारी जनआक्रोश है और मृतक अश्वनी के परिवार को न्याय दिलाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरोली में राजनीतिक संरक्षण में अपराधी दनदना रहे हैं और माफिया की सक्रियता ने इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है। उन्होंने कहा कि पहले भी इसी गांव के एक बीमार पुलिस जवान को जबरन मंडी तबदील किया, जहां उनका निधन हो गया। जबकि हल्के के पोलिया में एक क़त्ल के मामले में लंबे समय तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने दी। इलाके के छेत्रा पंचायत के एक चौकीदार को मार कर फेंक गए, भाग्य से बच गया, मगर कोई हिरासत में नहीं लिया गया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा पाप का घड़ा भर गया है, अब जनता जवाब देगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page