-
Advertisement
Mukesh Agnihotri | Big Breaking | Sukhu Govt |
जवाली। जल शक्ति विभाग जवाली द्वारा नक्की में विश्राम गृह का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन बुधवार शाम डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री द्वारा किया गया। लेकिन इस विश्रामगृह को जाने के लिए कोई वाहन योग्य रास्ता नहीं है। एक तंग रास्ता है वहां से वाहन गुजरना मुश्किल है पर मुकेश अग्निहोत्री की गाड़ियों का काफिला साथ लगते सिद्धाथा नहर के ऊपर निर्मित स्लेप पुल के ऊपर से होकर गुजरता रहा। जो कि किसी बड़े जोखिम से कम नहीं था। नहर के ऊपर डली स्लेप क्षतिग्रस्त होने के कारण जल शक्ति विभाग द्वारा वाहनों का गुजरना खुद ही वर्जित किया हुआ है तथा चेतावनी बोर्ड भी लगा रखा है। लेकिन अब विभाग ने खुद ही डिप्टी सीएम के वाहनों के काफिले को यहां से होकर गुजारा। रविंद्र चौधरी ने ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग करते हुए जो कुछ कैमरे में कैद किया देखें ये बेहद गंभीर मसले वाली रिपोर्ट