- Advertisement -
शिमला। नेता-प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने शिमला (Shimla) में हुए सड़क हादसे पर शोक जताते हुए परिवहन निगम की स्कूल बस में काल का ग्रास बने बच्चों की आत्मिक शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने शोक संप्तत परिवारों (Families) के साथ गहरी संवेदनाए जताई हैं। उन्होंने कहा कि इस बस के हादसे (Accident) में परिवहन निगम के चालक की भी मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सड़क हादसों पर सरकार (Govt.) का गैर-जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क हादसों पर नुकेल कसने के स्थान पर जिस प्रकार से माहौल को सनसनी पूर्ण करने का काम कर रही है, वह अपने आप में निंदनीय है। उन्होंने कहा कि नूरपुर (Noorpur) में हुए बस हादसे में अभी तक भी पीड़ितों को सही तरीके से न्याय (Justice) नहीं मिल पाया है, वहीं उसके बाद अनेक हादसे हुए और अभी हाल ही में बंजार में दर्दनाक हादसा हुआ है।
इस हादसे के बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। इसके बाद सरकार ने नए रूट देना, कुछ बसों को चलाना जैसी बातें तो कीं, लेकिन यह सब बातें व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए नाकाफी हैं। सिर्फ हादसों के बाद ही जागना सही नहीं है, बल्कि हर समय सख्ती होनी चाहिए और नियमों की पालना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग (Transport Department) में भी कर्मचारियों की कमी है, आरटीओ भी कर्मचारियों की कमियों से जूझ रहे हैं।
ऐसे में सरकार को जहां कर्मचारियों की कमी पूरी करनी होगी, वहीं सड़क हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट और सड़कें दुरुस्त करने की तरफ भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल शोक संप्तत परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करता है। वहीं, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करता है।
- Advertisement -